Explore

Search

January 8, 2025 1:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सीएम विष्णुदेव साय बोले- सरकार के काम से प्रदेश की जनता खुश, ‘हमने पूरे किए सभी वादे’

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसे हथियारबंद बदमाश, बंदूक की नोक पर लूटे साढ़े पांच लाख रुपये

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं, जहां शहर के शिवनाथ वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक अनुज शर्मा, भाजपा राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कवर्धा में साहू समाज द्वारा किए जा रहे विरोध और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और अन्य विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है हर बार चुनाव के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन करते हैं जिसमें मैं आया हुआ हूं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां आए हैं सभी में उत्साह है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांग्रेस कार्यकाल की योजनाओं को बंद करने को लेकर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल ही हमारे सरकार का 100 दिन पूरा हुआ है, इन तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ की जनता से वादा था जिसमें प्रधानमंत्री आवास हो 2 साल का बोनस 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की बात हो 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो या महतारी बंधन योजना में महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने की बात सब कामों को हम लोगों ने पूरा किया है। 

सीएम साय ने कहा कि किसान महिलाएं युवा भी खुश हैं, पीएससी में जो घोटाला हुआ था उसको भी सीबीआई को सौंप चुके हैं उसमें भी जो दोषी है वह बचेंगे नहीं। वह सलाखों के पीछे होंगे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी। 

Khabar Gatha
Author: Khabar Gatha

Leave a Comment