Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2024 3:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सीएम विष्णुदेव साय ने किसानों को दिया 37 सौ करोड़ से ज्यादा राशि

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. अटल सुशासन दिवस के अवसर पर आज सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपए के बकाया बोनस राशि का वितरण वितरित किया. अभनपुर विधानसभा के ग्राम बेंद्री में आयोजित धान बोनस राशि वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम बेन्द्री में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया. साय ने स्टॉल पर मौजूद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों से योजनाओं की जानकारी ली.

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा ने की. कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू, खुसवंत साहेब, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया. उनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत के गांवों तक पक्की सड़कें पहुंची. उनके योगदानों को सम्मान देने के लिए हम सुशासन दिवस मनाते हैं. अटल जी जब प्रधानमंत्री बने तक तब किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलना शुरू हुआ. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कैबिनेट में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हमने किया.

शर्मा ने कहा, अब 18 लाख गरीब परिवार को अपना आवास मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सुशासन दिवस यानी आज के दिन हमने किसानों को बोनस दिया जाएगा और अब किसानों को बोनस मिल चुका है. विजय शर्मा ने अटल जी की कविता को मंच से सुनाया. शर्मा ने कहा कि शत-शत मानव के हृदय जीतने का निश्चय, अटल जी की कविता की पंक्ति है. हमारी सरकार का भी संकल्प है शत शत मानव के हृदय जीतने का.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment