Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 11:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

चिंतामणि महाराज के नामांकन में शामिल हुए सीएम, जनसभा से विपक्ष पर बोला हमला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

”मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सरगुजा संभाग की जनता ने यहां से कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुलने दिया था,उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खुलना चाहिए। ”

CM Sai targets Congress in Ambikapur

चिंतामणि महाराज के नामांकन जुलूस में सीएम –

सरगुजा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए चिंतामणि महाराज का नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम,श्याम बिहारी जायसवाल,लक्ष्मी राजवाड़े  लोकसभा क्लस्टर प्रभारी सहित सरगुजा के सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। नामांकन के बहाने मुख्यमंत्री ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवं सरगुजा संसदीय सीट से चिंतामणि महाराज को जीताने अपील की।  

नामांकन रैली अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड होते हुए महामाया चौक, संगम चौक, देवी गंज रोड होते हुए, घड़ी चौक पहुंची,जहां बनारस से आए राम जनम  योगी महाराज के साथ ब्राह्मणों ने शंखनाद कर व पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद चिंतामणि महाराज मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना तीसरा सेट नामांकन दाखिल किया।

CM Sai targets Congress in Ambikapur

नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते सीएम – फोटो : अमर उजाला

विधानसभा की तरह कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ 

नामांकन रैली के बाद अंबिकापुर नगर के कला केंद्र मैदान में विजय संकल्प जनसभा सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी गरीब परिवार के बेटे हैं और वह 140 करोड़ जनता को परिवार मान उनके सुख-दुख का चिंता कर 18 घंटे काम कर रहे हैं ताकि सबका साथ और सबका विकास हो सके। आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है, इसे बरकरार रखना है। साय ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में खड़ा करने का यह चुनाव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सरगुजा संभाग की जनता ने यहां से कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुलने दिया था,उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खुलना चाहिए, 11 सीटें जीताकर मोदी जी को देनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को भारी मतों से जीताकर संसद में भेजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साय सरकार में सारे काम सांय-सांय हो रहें हैं। कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार बनते ही आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा यह वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment