आज संकुल केंद्र चराईडांड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ सामूहिक तत्वाधान में बाल मेला का आयोजन केंद्र चराईडांड में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ सामूहिक तत्वाधान में बाल मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन पूर्व माध्यमिक शाला चराईडांड में किया गया था।
जिसमें संकुल के समस्त स्कूल माध्यमिक शाला चराईडांड,प्राथमिक शाला चराईडांड ,प्राथमिक शाला डीपाटोली ,प्राथमिक शाला नवाटोली ,प्राथमिक शाला जोकारी ,प्राथमिक शाला हरिजनपारा ,प्राथमिक शाला
ढोलडूबा ,प्राथमिक शाला हरिनलेटा ,प्राथमिक शाला
मांदर टांगाशामिल थे। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक संकुल में शनिवार के दिन बारी बारी से बाल मेला का आयोजन किया जाता है जिस कड़ी में आज संकुल चराईडांड की बारी थी ।संकुल के सभी शिक्षक अमरमनी लकड़ा, जीवंती केरकेट्टा, अलीमा कुजूर ,सीमा गुप्ता, रजनी ढीमर ,सुरेश एक्का, राजेश कुमार लक्ष्में ,बिरसमनी खाखा,अलमा मिंज, अलमा तिग्गा, असफ टोप्पो, रामसेवक राम , शशिकांता तिग्गा, राजकिशोरी मिंज ,आशीष एक्का, उषा एक्का ,विजय कुमार खलखो, पुरुषोत्तम राम ,टुपेंद्र सिंह, विनय कुमार, असीम राम एक सप्ताह से इसके लिए तैयारी कर रहे थे ।जिसके लिए शिक्षक और बच्चों ने मिलकर बहुत सारे टी एल एम तैयार किए थे जिनकी प्रदर्शनी आज बाल मेला में रखी गई थी ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोखंडी हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुगंध बुनकर थीं।विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच पूनम एक्का एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविनंदन सिंह थे ।
इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें हाथ से बने मुकुट, ब्रेसलेट ,मिट्टी के खिलौने, नवग्रह हिंदी ,अंग्रेजी गणित, विज्ञान के बहुत सारे शिक्षण सामग्री, कागज के बने खिलौने शामिल थे इस दौरान सभी स्कूलों से दो या तीन कार्यक्रम की प्रस्तुति भी थी ।जिसके लिए शिक्षकों ने और बच्चों ने बहुत मेहनत की थी ,इसलिए सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे। माध्यमिक शाला चराईडांड के बच्चों ने शराब के दुष्परिणामों को बताने के लिए एक छोटा सा नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह शराबी पिता के द्वारा अनजाने में अपने ही बच्चे की गलत दवाई देकर हत्या कर दी जाती है। वहां उपस्थित ग्रामीणों और शिक्षकों ने इस नाटक की बहुत सराहना की। जोकारी स्कूल के द्वारा पहेली और कहानी की भी प्रस्तुति की गई।सरपंच पूनम एक्का बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से इतनी प्रसन्न हुई कि उन्होंने 4001 रुपए की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती सीमा गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों के लिए दो लाइन की शायरी स्वयं से तैयार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।मुख्य अतिथि के द्वारा सभी शिक्षकों की सराहना की गई और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम साल में दो-तीन बार होने चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तन्मय बनर्जी ,श्वेता और प्रकाश नारंग के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की सहारना की गई और कहा गया की सभी शिक्षकों की मेहनत से बाल मेले का यह कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन हुआ। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को प्रकाश सर के द्वारा बाल गीत करवाया गया एवं इसके पश्चात बच्चों और शिक्षकों ने भोजन ग्रहण किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।