बीईओ कांसाबेल और दुलदुला बदले गए,
नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तोतर में बारिश की तस्वीरें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। इस क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने चुनाव जीता और आज मंत्री बने हुए हैं। बावजूद इसके यहां के बच्चे आज भी उफनती नदी को पार कर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत तोतर जिला मुख्यालय कोंडागांव से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बावजूद इसके गांव में विकास की स्थिति अत्यंत खराब है। स्कूली बच्चे जोखिम उठाकर उफनती नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं। केदार कश्यप क्षेत्र के विधायक होने के बावजूद यहां विकास की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। जिला प्रशासन जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का दावा कर रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां के बच्चे आज भी उफनती नदियों को पार कर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।
बारिश के चलते जिले में हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। चाहे नगरीय निकाय हो या ग्राम पंचायत, हर जगह बारिश ने जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। स्वास्थ्य विभाग हो या शिक्षा विभाग, जल संसाधन हो या जिला सड़क योजना, हर जगह विकास के दावे बारिश में धुलते हुए नजर आ रहे हैं। सरपंच ग्राम पंचायत तोतर ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता के कारण बच्चों और बुजुर्गों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में उफनती नदी पार करते बच्चों और बुजुर्गों की स्थिति दिल दहला देने वाली है। ये तस्वीरें स्पष्ट करती हैं कि प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर बुनियादी सुविधाएं हासिल करनी पड़ रही हैं।