Explore

Search

January 8, 2025 2:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री की कार का एक्सीडेंट, मची भगदड़

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को अपने होमटाउन भरतपुर के दौरे पर आए थे. देर शाम वो भरतपुर से गिर्राज जी महाराज के दर्शन के लिए गए. लेकिन गिर्राज जी महाराज जाने के दौरान ही सीएम की कार का एक्सीडेंट हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई. वो बिल्कुल सुरक्षित है. हादसे के बाद भजनलाल शर्मा दूसरी कार से गिर्राज जी महाराज के लिए रवाना हुए।मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूछरी का लौठा गांव के पास की है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गाड़ी के पहिया का बायां हिस्सा पटरी से उतर कर नाली में धंस गया था. ऐसे में सीएम की गाड़ी सड़क किनारे नाले में फंस गई. सीएम उसी कार में सवार थे. ऐसे में हादसे के तुरंत बाद अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई. हालांकि तुरंत बाद सीएम दूसरी कार से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. उनकी कार को नाले से निकाल कर सड़क पर लाया जा रहा है।राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. यह हादसा भरतपुर में गिरिराज जी के दर्शन करने जाते वक्त हुआ. उनकी गाड़ी सड़क से उतर नाले में गिर गई. हालांकि इस हादसे में भजनलाल शर्मा बाल-बाल बचे और उन्हें दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर भेज दिया गया. बता दें कि भजनलाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को भरतपुर पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment