Explore

Search

January 13, 2025 8:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा के निधन पर जताया शोक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। नेहरू नगर, गुरु दत्ता मल कॉलोनी, पुलिस लाइन निवासी वरिष्ठ पत्रकार,चित्रकार रमेश चंद्र शर्मा (80 वर्ष) का निधन बुधवार मध्यरात्रि में हो गया. रमेश शर्मा के निधन पर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्तमंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है.

सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, वरिष्ठ पत्रकार,चित्रकार रमेश चंद्र शर्मा के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.

वरिष्ठ पत्रकार,चित्रकार श्री रमेश चंद्र शर्मा जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।

भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।

ॐ शांति

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 14, 2024

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी ‘एक्स’ पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें.

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश चंद्र शर्मा जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।

परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति!💐

— Arun Sao (@ArunSao3) November 14, 2024

मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र शर्मा के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश चंद्र शर्मा जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति

— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) November 14, 2024

गौरतलब है कि रमेश चंद्र शर्मा ने राजधानी से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों में तीन दशक से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दी थीं. वे इंटीरियर डिजाइनर देवयानी शर्मा के पिता, जयद्रथ शर्मा के बड़े भाई, मनु शर्मा, अभिषेक शर्मा, नियति शर्मा के बड़े पिता और न्यूज 24मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के स्थानीय संपादक आशीष तिवारी के ससुर थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment