Explore

Search

January 6, 2025 2:08 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

चीफ दीपक बैज बस्तर से पदयात्रा करेंगे शुरू, जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का तीसरा दिन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बस्तर में पदयात्रा करेंगे. छग न्याय पदयात्रा खूटपदर से जगदलपुर तक जाएगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज 4 सूत्रीय मांग लेकर ये पदयात्रा करने जा रहे हैं. जिसमें नागनार स्टील प्लांट विनिवेशीकरण का विरोध किया जाएगा. वहीं NMDC मुख्यालय को बस्तर में लगाने की मांग करेंगे. CSR मद से स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग करेंगे. साथ ही बस्तर के खूटपटर में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को रद्द करने की मांग करेंगे.

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी आज दो छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. यहां वे धमतरी, कांकेर और जगदलपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज धमतरी में आयोजित संविधान मार्च पदयात्रा में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम में कांकेर में आयोजित संविधान बचाओं मशाल यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद 5 जनवरी को जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. बस्तर में 5 जनवरी को युवा मन चो गोठ कार्यक्रम होगा. बस्तर के छात्रों के साथ छात्र हित को लेकर चर्चा करेंगे.

जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का आज तीसरा दिन

राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में मिरानी ग्रुप की ओर से भगवताचार्य रमेश ओझा की दिव्य एवं भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. श्रीमद्भागवत कथा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें भगवताचार्य रमेश ओझा, सौम्य दीक्षित, गोस्वामी 108, मगन राजगुरु, पूज्य बापजी गुरु और सकल गुजराती समाज के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. नागपुर से आए नासिक ढोल, बग्गी, कार और फूलों की बरसात के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसके अलावा अयोध्या धाम से भी साधु-संत यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे .

मोवा ओवरब्रिज का काम जारी

राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में डामरीकरण का काम जारी है. 7 जनवरी तक रूट को डायवर्ट किया गया है. ओवरब्रिज बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. 12 करोड़ की लागत से 2011 में मोवा ओवरब्रिज बनकर तैयार हुआ था. ओवरब्रिज के रिकंस्ट्रक्शन के लिए 80 लाख की मिली मंजूरी. रोज़ाना दो लाख से ज्यादा वाहनो का रहता है दबाव.

छत्तीसगढ़ अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का अखिल भारतीय स्तर परिचय सम्मेलन

राजधानी रायपुर में रविवार यानी 5 जनवरी को छत्तीसगढ़ अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का अखिल भारतीय स्तर परिचय सम्मेलन होने जा रहा है. मेग्नेटो माल के आगे जोरा में विवाह योग्य युवक युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन होगा. अग्रहरि गुप्ता समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत गुप्ता दुर्ग और रायपुर अध्यक्ष राधेश्यामजी गुप्ता ने बताया की यह आयोजन हमारे अग्रहरि समाज का अब तक के हुए कार्यकम में विशेष होगा. हमने समाज के इस युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन को बेहतर करने के लिये डिजिटल तकनीक और दृष्य श्रव्य माध्यमों का उपयोग करते हुए रिश्तों के तलाश को और भी आसान करने जा रहे हैं. वहीं इस आयोजन में देश भर के कोने-कोने से समाज के लोग अपने बच्चे बच्चियों को लेकर आने वाले हैं, जिनकी संख्या हजारों में हो सकती है. रायपुर अग्रहरि समाज के महामंत्री सौरभ गुप्ता ने बताया की सम्मलेन में बाहर से आने वाले सभी समाजिक व्यक्तियों के लिये रेल्वे स्टेशन से प्रतिष्ठा भवन (कार्यकम स्थल) लाने ल जाने, ठैहरने भोजन और कार्यकम में बैठक इत्यादि सभी जरूरी प्रबंध स्थानोय अग्रहरि वैश्य समाज रायपुर के तरफ से निशुल्क की जा रही है.

राजधानी रायपुर में प्रमुख कार्यक्रम

वार्षिक समारोह

रायपुर के चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में शाम 7 बजे से महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति द्वारा रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा पाठ का वार्षिक समारोह.

सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर में दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

श्रीराम कथा

रायपुर के अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम समता कॉलोनी में शाम 7 से 8.30 बजे तक श्रीरामकिंकर विचार मिशन के मैथिलीशरण ‘भाईजी’ की वाणी से श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा.

भागवत कथा

श्रीरामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम के सत्संग भवन में शाम 7 बजे से वृंदावन वासी पं. अखिलेश शास्त्री की वाणी से श्रीमद् भागवत प्रवचन का आयोजन होगा.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment