वाणिज्य के एकमात्र संगठन ने अपने विषय के साथ न्याय करने कि उम्मीद जगाई
छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के संयाेजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू के नेतृत्व में अपनी प्रमुख मांगाे के लिए सचिव सिद्धार्थ काेमल सिंह परदेशी स्कूल शिक्षा विभाग, संचालक दिव्या उमेश मिश्रा लाेक शिक्षण संचालनालय, उप संचालक आशुतोष चावरे लाेक शिक्षण संचालनालय से नया रायपुर में मिलकर विभिन्न मांगाे काे रखें। ज़ो कुछ इस तरह हैं:-युक्तियुक्तकरण के माध्यम से सेटअप परिवर्तन का विरोध संघ शुरू से कर रही है, इससे प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ वाणिज्य संकाय भी प्रभावित हाेगा, 2008 के शिक्षा विभाग के सेटअप में वाणिज्य संकाय के 02 व्याख्याता है, लेकिन वर्तमान युक्तियुक्तकरण में शिक्षक अनुपात, विषय बाध्यता ,कालखंड बंधन जैसे नियमाें से वाणिज्य संकाय में 01 पद हाेने की संभावना है,जहां 02 पद स्वीकृत है वहां 01पद हाे जायेंगे, जिससे वाणिज्य संकाय के साथ छात्र-छात्राओ काे नुकसान हाेगा, सत्र 2023- 24 में बाेर्ड परीक्षा टॉपर के टॉप टेन मे 50% प्रतिशत टॉपर वाणिज्य संकाय के है, वैश्विक कामर्स( वाणिज्य) के बढते मांग जैसे समय मे शिक्षा का स्तर गिरेगा, जिसके कारण अनिवार्य रूप से किसी भी स्थिति में वाणिज्य संकाय में 2008 सेटअप के तहत 02 पद पहले के भांति रखे जाये, उयमें किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया जाये।
2011- 12 से छत्तीसगढ़ के हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी में उन्नयन हुए विद्यालयाे में वाणिज्य संकाय काे 01 पद दिया जा रहा है, जबकि शिक्षा विभाग के 2008 सेटअप में 02 पद व्याख्याता के है, छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया गया की वाणिज्य संकाय के व्याख्याता के 02 पद 2008 सेटअप के तहत अनिवार्य रूप से दिये जाये।
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्तमान सत्र मे अधिकतर जिलाे में सभी व्याख्याता काे संकायवार साइंस संकाय एवं कला संकाय के व्याख्याताओ काे प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमे वाणिज्य संकाय काे शामिल नही किया गया, छत्तीसगढ़ शासन से मांग किया गया कि राज्य या जिला स्तर पर प्रशिक्षण सभी संकाय के साथ वाणिज्य संकाय काे भी प्रदान किया जाये।
छत्तीसगढ़ के हायर सेकेण्डरी विद्यालयाे में अधिकतर जगह वाणिज्य संकाय के प्रमुख विषय लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन के साथ औद्योगिक संगठन के विषय अर्थशास्त्र के विकल्प पर छात्र- छात्राओं के मांग पर संचालित किया जा रहा है, सभी संकायाे के सभी विषयाे मे 80 नंबर के पूर्णांक के साथ 20 नंबर का प्रयाेजना दिया जाता है, जबकि वर्तमान में औद्योगिक संगठन में 100 नंबर के साथ परीक्षा दिया जाता है, छत्तीसगढ़ शासन से औद्योगिक संगठन विषय में भी 80 नंबर पूर्णाक के साथ 20 नंबर के प्रयाेजना का मांग किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , सह उपाध्यक्ष गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार उपस्थित रहे।