Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 10:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने क्रमाेन्नति के मुद्दे पर सावधानी बरतने कि अपील व्याख्याता और शिक्षक समाज से की …

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने वाणिज्य संकाय के व्याख्याता साथियों काे पत्र एवं संचार के माध्यम से क्रमाेन्नति के नाम पर सावधान किया, उनका कहना है कि न्यायालय के निर्णय पर याचिकाकर्ता काे ही सरकार लाभ प्रदान करती है,हॉ सरकार चाहे ताे उसे भी सभी के लिए लागू कर सकती है।

क्या हैं मामला:-

साेना साहू सहायक शिक्षक एल बी के याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय छ. ग. बिलासपुर के द्वारा पंचायत अवधि में एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमाेन्नत लाभ दिया गया है, जिसके अवमानना में क्रमाेन्नत एरियर राशि का भुगतान की बात साेशल मिडिया के माध्यम के माध्यम से सामने आ रही है, जिसके बाद शिक्षक एल बी संवर्ग लगातार क्रमाेन्नत के लिए आवेदन, न्यायालय जाने की बात सामने आ रही है, न्यायालय जाना गलत नही है लेकिन शासन के नियमाे का भी ध्यान देना आवश्यक है, जिससे अवैध उगाही से बचा जा सके, जैसा की संविलियन कंडीका 03 और 04 के तहत कांकेर जिला शिक्षा अधिकारी जी ने अलग अलग विभागाे के सेवा अवधि हाेने की वजह से क्रमाेन्नत आवेदन काे अमान्य कर दिया गया है। ऐसे माैके का फायदा उठाकर कुछ तत्व सक्रिय हाे जाते है, जिनका काम अपना उल्लू सीधा कर वित्तीय और निजी लाभ लेना रहता है, उनकाे मामले के हल हाेने या शिक्षकाे काे लाभ मिलने से काेई सराेकार नही रहता, आप सभी बुद्धिजीवी व्याख्याता साथी सावधान रहे, शासन के नियमाे के आधार पर सावधानी पूर्वक ही पात्र हाेने पर ही आवेदन करे, न्यायालय जाये हडबडी में किसी काे पैसे ना दे।

इस मुद्दे पर प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे, गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमनलाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार एवं अन्य व्याख्याता साथी उपस्थित रहे।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment