Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 1:02 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का समापन, ढाई हजार से ज्यादा प्रश्नों की सूचना में 145 पर हुई चर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को समापन हो गया। इस सत्र के कुल 26 दिवसों में लगभग 101.13 घंटें चर्चा हुई। 16 बैठकों में 145 प्रश्न सभा में पूछे गए जिनके उत्तर शासन द्वारा दिए गए। इस सत्र में 1337 तारांकित प्रश्न एवं 1357 अतारांकित प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 2694 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं। इस सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 411 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसमें 214 सूचनाएं ग्राह्य हुईं और 34 सूचनाओं पर सदन में चर्चा हुई। इस सत्र में कुल 147 स्थगन की सूचनाएं प्राप्त हुई। शून्यकाल की 61 सूचनाएं प्राप्त हुईं जिसमें 25 सूचनाएं ग्राह्य और 14 सूचनाएं अग्राह्य रही। 266 याचिकाएं प्रस्तुत की गई, जिनमें 139 ग्राह्य व 76 अग्राह्य रही। 10 अशासकीय संकल्प में से पांच ग्राह्य हुए।

चार स्वीकृत और एक व्यपगत हुआ। इस सत्र में पांच विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त हुई और चर्चा उपरांत सभी पारित हुईं। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने बजट सत्र में बेहतर परफार्मेंस करने वाले सदस्यों की सराहना की। उन्होंने पहली बार विधायक बनकर आए चातुरी नंद, भावना बोहरा, शेषराज हरवंश, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, राघवेंद्र कुमार सिंह, नीलकंठ टेकाम के नाम का जिक्र करते हुए सभी सदस्यों की सक्रिय संसदीय सहभागिता को विधानसभा के लिए शुभ संकेत बताया।

डा. रमन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बस्तर के लिए शुरू की गई नियद नेल्लार योजना जिसका अर्थ आपका अच्छा गांव एक नवाचारी योजना है, इसकी बधाई देता हूं। रमन ने पहली बार विधायक बनकर मंत्री बने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन्होंने प्रभावी ढंग से प्रस्तुति दी है।

नेता प्रतिपक्ष समेत इन विधायकों के योगदान का उल्लेख

डा. रमन ने नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत के अलावा विधायक कुंवर निषाद, संगीता सिन्हा की प्रशंसा की और कहा कि उन्हों ने सदन में प्रतिपक्ष की भूमिका को जीवंत बनाए रखने का भरपूर योगदान दिया।

अध्यक्ष बोले- अजय चंद्राकर ने साबित की श्रेष्ठता

विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन ने कुरूद के वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को लेकर विशेष टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं सराहना करता हूं सत्तापक्ष के विद्वान सदस्य अजय चंद्राकर का, जिन्होंने साबित कर दिया कि बार-बार श्रेष्ठ विधायक का सम्मान उन्हें क्यों मिलता है। उन्होंने प्रभावशाली इस प्रथम सत्र में ही अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाया। इसके अलावा रमन ने विधायक राजेश मूणत, मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल समेत अन्य की सराहना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने विधानसभा अध्यक्ष के कुशल संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी। आखिर में छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment