रायपुर
इस वर्ष भी राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितम्बर 2024 को रायपुर में स्थित राजभवन के दरबार हॉल में किया जा रहा है। जिले से चयनित शिक्षक दिनांक 04.09.2024 को एस.सी.ई.आर. टी., शंकर नगर में स्थित गेस्ट हाउस में प्रातः 08:00 बजे तक पहुंचना है. शिक्षकों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति या परिजनों को उनके साथ ठहरने की अनुमति नही होगी और न ही उन्हें राजभवन में प्रवेश दिया जायेगा। दिनांक 04.09.2024 को प्रातः 11:00 बजे राजभवन के दरबार हॉल में समस्त कार्यक्रमों का रिहर्सल किया जायेगा। चयनित शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। दिनांक 05.09.2024 को प्रातः 11:00 बजे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन, तथा स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन की उपस्थिति में होगा। दिनांक 04.09.2024 एवं 05.09.2024 को उपस्थित सभी शिक्षकों की पोशाक शालीन होनी चाहिए।
उक्त स्थान पर फोटोग्राफर की व्यवस्था होगी जिनसे शिक्षक फोटो प्राप्त कर सकते है। फोटोग्राफर के मूल्य का भुगतान शिक्षकों को स्वयं ही करना होगा। किसी भी प्रकार की कठिनाई व जानकारी प्राप्त करने हेतु श्री बी.एल. देवांगन, प्राचार्य, डाईट शंकर नगर रायपुर, मो. नंबर 7697530815 श्री संजीत शर्मा, 9098347999 एवं वृनिशा लकड़ा 7771985332 से सम्र्पक करें।
जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों से चयनित शिक्षकों को अवगत कराते हुए उन्हे उक्त समारोह में शामिल होने की अनुमति प्रदान करेंगें।
चयनित शिक्षकों की सूची देखें