Explore

Search

January 1, 2025 6:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मौसम का बदला मिजाज,आंधी तूफान के साथ जमकर बरसा बादल ओलावृष्टि

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

चक्रवात के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। पूरे दिन चिलचिलाती धूप के कारण लोगो को झुलसा देने वाली गर्मी से जद्दोजहद करना पड़ रहा था। ऐसे में शाम होते ही आदिवासी अंचल लैलूंगा धरमजयगढ़ तमनार व घरघोड़ा इलाके के साथ रायगढ़ शहर में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने लगी। शहर और आसपास के इलाके में तेज गरज चमक के साथ आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि जमकर हुई है। लोगो को अब उमस से परेशान होना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञानियों ने मौसम में बदलाव होने को सूचना जारी की थी। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जिले में मौसम के तेवर में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते देर शाम झमाझम बारिश की वजह से रात्रि में गर्मी का असर देखने को नही मिला है। लेकिन सुबह होते ही शहरवासी कूलर और पंखे के बिना भी आराम से घर मे रह रहे हैं। वही मौसम के बदलाव के चलते तेज आंधी ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई थी।

डिग्री कालेज व अन्य क्षेत्रों में निजी घर, खेत खलिहान में लगे लहलहाती फसल बर्बाद हो गई। फसलों में लगे फूल और फल दोनों झड़ रहे है। जिले में बेमौसम ओलावृष्टि से शहर व ग्रामीण किसान दोनो को आर्थिक नुकसान विभिन्न कारणों से झेलना पड़ा है। इस बदलाव के चलते आने वाले दिनों के सब्जियों के दाम में भी इजाफा होने के आसार है जबकि सेहत में इसका विपरीत असर पड़ रहा है।

सब्जियों की फसल हो गई बर्बाद

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों में चिंता है। बारिश की वजह से तिलहन व सब्जियों से लेकर टमाटर की फसल को नुकसान हुआ हो रहा है। बारिश के कारण किसानों के खेत व कोठार में खुले में रखे तिवरा, अरहर की फसले भी खराब हो रही है। मौसम की मार के चलते सब्जियों की लोकल व अन्य जिले से आने वाली आवक कम हो गई इसका असर अब कीमत में इजाफा के रूप में पड़ेगा। यह बारिश से दोहरी मुसीबत लेकर आएगी जिसमे महंगाई भी बढ़ेगी।

बदली ने गर्मी से दिलाई राहत तो बिजली ने रुलाई

मौसम के बार बार बदलने से स्वास्थ्य, फसल के साथ साथ दिनचर्या को भी प्रभावित कर रही है। वही गर्मी के शुरुआती दिनों में लाइट की आंख मिचौली से आमजन से खास जन तक प्रभावित हुआ। वही रविवार छुट्टी व्यतीत कर रहे लोगो को बारिश ने काफी हद तक राहत दी लेकिन बिजली गुल होने से लोगो पर अत्यधिक असर पड़ा है जिसमे लोग न तो मौसम का मजा ले सकते है और नही बिना बिजली के घर मे रह पाए और बिजली विभाग को कोसते रहे।

सेहत पर सतर्कता बरतने की सलाह

मेकाहारा के चिकित्सक ने चर्चा पर बताए कि यह मौसम वायरल फीवर की समस्याओं को सबसे अधिक बढ़ावा देगा। इसका असर छोटे बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं व बुजुर्ग लोगो पर पड़ेगा। यही वजह है कि चिकित्सक सतर्कता बरते जाने की सलाह दे रहे है। पानी मे भींगने से बचने, गर्म भोजन, बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान देने की बात कह रहे है ताकि सेहत तंदुरुस्त रहे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment