Explore

Search

January 8, 2025 10:53 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी के साथ मारपीट करने का केस दर्ज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

नोएडा . मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी के साथ मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि मोटिवेशनल स्पीकर ने कमरे में बंद कर पत्नी की पिटाई कर दी. पिटाई से पत्नी की कान का पर्दा फट गया. उसके शरीर पर चोट के निशान बन गए हैं. मामले की सूचना पर महिला के परिजन उसे साथ ले गए. दिल्ली एक अस्पताल में उनका उपचार कराया गया है. पूरा प्रकरण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.थाना सेक्टर-126 पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के चंदर नगर निवासी वैभव क्वात्रा ने जीजा विवेक बिंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी शिकायत में वैभव ने कहा है कि छह नवंबर को बहन यानिका की शादी सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी निवासी विवेक बिंद्रा से हुई थी. शादी के करीब एक माह बाद सात दिसंबर को सुबह ढाई से तीन बजे के बीच विवेक अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. आरोप है कि पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने पर विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया. गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका की पिटाई कर दी. मारपीट से यानिका के कान का पर्दा फट गया.एफआईआर के अनुसार, गाली-गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा. मारपीट की वजह से महिला के पूरे शरीर पर घाव है. कान से सुनाई नहीं पड़ रहा. बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है. विवेक ने पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया. कई दिन तक घायल महिला का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा. विवेक बिंद्रा पर केस दर्ज होने के मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ते ही कई लोगों ने नोएडा पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी.

41 साल की उम्र में शादी

विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में शादी की है. शादी के एक महीने बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच पर पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें महिला की कलाई पर मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं. लाइव हिन्दुस्तान इनकी पुष्टि नहीं करता है. नोएडा के सेक्टर-126 थाने में बिंद्रा के खिलाफ यानिका के भाई वैभव ने शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस से बिजनेस गुरू के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का अनुरोध किया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment