Explore

Search
Close this search box.

Search

December 6, 2024 10:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सी ए सी अब करेंगे सहयोगात्मक प्रवेक्षण एवं अवलोकन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email


जशपुर आज 20 अगस्त से24 अगस्त तक 05 दिवसीय प्रशिक्षण सपोर्टिव सुपरविजन पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जशपुर मे प्रारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वास राव मस्के डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर एवं प्राचार्य डाइट जशपुर न्यू. जेड.यू. सिद्दीकी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण में जशपुर विकासखंड मनोरा विकासखंड कासाबेल एवं बगीचा विकासखंड के संकुल समनवयक शामिल हो रहे प्रशिक्षण की व्यवस्था दो कक्षों में की गई है उक्त प्रशिक्षण में समस्त सीएससी को अकादमिक चुनौतियां,सहयोगात्मक पर्यवेक्षण,एन ई पी 2020,एससीएफ 2024,एवं गणितीय कौशल प्रशिक्षण साथ ही अभ्यास पुस्तिका के माध्यम से भाषा शिक्षण एवं गणितीय शिक्षण एवं कक्षा अवलोकन किस प्रकार से किया जाए


एवं किस प्रकार से इनका निर्वाह किया जाए के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा विश्वासराव मास्क डिप्टी कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा यदि पूर्ण कर्तव्य परंपरायणता से उसे स्थिति में एफएलएन के लक्ष्य को छह माह मे प्राप्त किया जा सकता है
जिला शिक्षा अधिकारी श्री भटनागर ने सभी सीएससी को अपनी सहभागिता देने को देने को कहा।डाइट के प्राचार्य श्री सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में अकादमिक चुनौतियां सहयोगात्मक पर्यवेक्षक किस प्रकार से किया जाए एनईपी 2020 के बारे मे एवं अभ्यास पुस्तिका का उपयोग किस प्रकार से किया जाए जिससे छात्र-छात्राओं से आउटकम 100% प्राप्त हो सके।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment