ग्रामीण अंचलों में पहुंचने लगी है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
जशपुरनगर 20 अगस्त 2024/ स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार दूरस्थ क्षेत्रों में होने से इसका लाभ यहां के लोगों को मिलने लगा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में एचआरपी गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक सी सेक्शन ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद माता और उनकी बच्ची दोनों स्वस्थ है। जन्म के बाद बच्चे का वजन 2 किलो 500 ग्राम है।ऑपरेशन जिला से आए टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी की टीम के द्वारा किया गया।
ऑपरेशन गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कलावती, डॉक्टर ब्राडिना छाया नायक डीजीओ , डॉ संदीप भगत एनेस्थीसिया, डॉ किरन्ति कुजूर बीएमओ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार सिंह एवं जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी के स्टाफ के संयुक्त प्रयास से किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में इस प्रकार से यह दूसरा सफल सी सेक्शन ऑपरेशन किया गया है l