स्कूली बच्चों से भरी बस मैनपाट के पहाड़ी क्षेत्र से उतरते समय कालीघाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई,इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं 16 लोगों को मामूली चोटें लगी हैं जिन्हें उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस का स्टेरिंग फेल हो गया था जिसके कारण चालक बस के ऊपर से नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक सोमवार को धमतरी के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर मैनपाट में पिकनिक मनाने के बाद शाम छह बजे वापस लौटते समय कालीघाट के नीचे पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में स्कूल के शिक्षक सहित कुल 44 लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चों का पैर टुटा है एवं 15-16 बच्चों को मामूली चोट पहुंची है।
सभी बच्चों को इलाज हेतु अंबिकापुर हॉस्पिटल भेजा गया है। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है।