Explore

Search
Close this search box.

Search

September 21, 2024 8:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

छत्तीसगढ़ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी, बच्ची सहित दो की मौत; 35 लोग घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

आत्मानंद स्कूल के संविदाकर्मियों के लिए अलाटमेंट जारी, देखिये किस जिले में…

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां जम्मू स्थित वैष्णों देवी के दर्शन करके छत्तीसगढ़ जा रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों की मदद से बस से लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में बच्ची सहित दो की मौत हो गई। जबकि करीब 35 श्रद्धालु घायल हैं। चालक को झपकी आने से हादसा होना बताया जा रहा है।

हादसा एक्सप्रेसवे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 51 के पास हुआ। 28 मई को श्रद्धालुओं से भरी बस छत्तीसगढ़ से जम्मू स्थित मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए गई थी। बस में सभी 65 लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले सवार थे। श्रद्धालु मां वैष्णों देवी के दर्शन करके वृंदावन पहुंचे थे। यहां से बीती रात करीब 1 बजे प्रयागराज होते हुए छत्तीसगढ़ जाने के लिए निकले। 

किमी संख्या 51 के पास चालक को झपकी आ जाने से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 35 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि महिला एवं बच्ची की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस एवं यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को नजदीकी चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

हादसे में यह लोग हुए घायल

हादसे में भूषण कुमार साहू निवासी छत्तीसगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमा निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र  निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुर निवासी आमा लोरी, परशराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासी रायपुर, कारती ठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग, तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतन लाल मटियारा, लक्ष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी, लक्ष्मी साहू निवासी पतोरा, कामती निवासी गुण्डरदयी, जिवराखन पटेल निवासी आमा लोरी, ललिता निवासी ऊतई, पिंगला निवासी दुर्ग, रूपा साहू निवासी निवासी दुर्ग, धिरोपति निवासी मर्रा थाना उतयी घायल हुए हैं। जबकि समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों के नाम की जानकारी नहीं हो सकी है। 

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर सुबह चालक को नींद आ गई थी। इसके चलते यह हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जबकि, 35 लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment