रायपुर। वाणिज्यिक कर विभाग ने नए साल से पहले थोक में पदोन्नति आदेश जारी किया है. विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर पीएस विध्यराज को राज्य कर संयुक्त आयुक्त से राज्य कर अपर आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त से राज्य कर संयुक्त आयुक्त (5), राज्य कर सहायक आयुक्त से राज्य कर आयुक्त (17) और राज्य कर निरीक्षक से राज्य कर अधिकारी, (11) के पद पर पदोन्नत किया है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 84