Crime News. भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक मोबाइल पर Porn Video देखते-देखते हवस की आग बुझाने के लिए अपनी छोटी बहन को शिकार बना डाला. जब बहन ने विरोध किया और मां से शिकायत करने की बात कही तो गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया.
रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला यूपी के कासगंज जिले का है. पटियाली क्षेत्र के गांव में रविवार को एक युवक मोबाइल पर Porn Video देख रहा था. वीडियो देखने के बाद उसने अपनी छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया. बहन ने विरोध किया और मां से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी भाई ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. मां रिश्तेदारी में गई हुई थी.
सूचना मिलने पर वह भी मौके पर आ गई. लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में चाचा ने भतीजे के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें अश्लील वीडियो भी मिली हैं.