पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईवीएम हैक वाले बयान पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल में जब जीते, तब ईवीएम हैक नहीं हुआ था. भूपेश बघेल का यह बचकाना बयान है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मेरे लिए जनता का प्यार सबसे बड़ा है. 40 सालों से मुझे इतना स्नेह मिला है. मैं भरोसा दिलाता हूँ कि पहले जैसे उनके लिए उपलब्ध था अब भी रहूँगा. रायपुर को अपना घर मानता हूं. छत्तीसगढ़ को अपना परिवार मानता हूं.
इसके साथ कहा कि विकास के लिए राज्य सरकार से राशि तो लेंगे, साथ ही केंद्र सरकार से भी राशि लाएंगे. कार्यकर्ता से लेकर जनता में अपार उत्साह है. इस बार जैसे अनुकूल माहौल कभी नहीं मिला है. हर वर्ग के लोग तैयार है कि तीसरी बार देश में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.