27 सितम्बर के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर छतीसगढ़ के कर्मचारी आंदोलन पर शामिल हो रहे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई संगठन शामिल हैं।
इसी समय मनीष मिश्रा ज़ो कि फ़ेडरेशन के साथ मिलकर 27 सितंबर कों आंदोलन में शामिल होंगे ऐसा समाचार, ऐसा पोस्ट कमल वर्मा जी ने डाला था, जो कई ग्रुप में वायरल भी हुआ लेकिन अभी जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मनीष मिश्रा ने अपने संगठन को इस आंदोलन से दूर रहने की सलाह दी है और वह इस आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्होंने इसका उन्होंने खंडन किया हैं। उनके खंडन भी कई ग्रुप में वायरल हो रहा हैं।
खंडन ……………..
कर्मचारियों की हर समग्र मांगों के साथ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन खड़ा रहा है। 27 सितंबर 2024 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से महंगाई भत्ता सहित चार सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गयी हड़ताल पर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन सहमत है। लेकिन मैं आप सबको अवगत कराना चाहूंगा, कि मौजूदा वक्त में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन शिक्षकों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा में शामिल है। शिक्षक मोर्चा के तत्वाधान में पहले ही आंदोलन का ऐलान किया जा चुका है, जो कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से अलग है। इसलिए 27 सितंबर को चार सूत्री मांगों को लेकर बुलायी गयी हड़ताल में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन शामिल नहीं होगा। मोर्चा की तरफ से क्रमोन्नति, महंगाई भत्ता सहित दो सूत्री मांगों को लेकर 2 अक्टूबर का सत्याग्रह का आह्वान किया गया है। फेडरेशन 2 अक्टूबर के सत्याग्रह यात्रा में शामिल होगा। 27 सितंबर की हड़ताल से सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन का कोई वास्ता नहीं है। फेडरेशन के साथियों से अपील है कि वो भ्रामक खबरों से दूर रहें।
मनीष मिश्रा प्रदेश
अध्यक्ष, सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन