इस समय देशभर में गर्मी का सितम काफी बढ़ा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि कुछ राज्यों में गर्मी का पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इस भीषण गर्मी में दोपहर के समय टंकी में रखा पानी काफी गर्म हो जाता है। इस कारण हाथ या मुह धोने के लिए जब हम टोटी को खोलते हैं, तो उसमें खौलता हुआ पानी हमारे हाथों पर गिरता है। इस कारण लोग टंकी में रखे गर्म पानी से राहत पाने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाते हैं उसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलता है। अगर आप गर्मी के इस सीजन में टंकी के गर्म पानी की समस्या से राहत पाना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से –
Trending Videos
आप टंकी में रखे गर्म पानी से निजात पाने के लिए उसको अच्छे से कवर कर सकते हैं। आप टंकी को कवर करने के लिए बड़ा और अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक कवर को खरीद सकते हैं।
आप पानी की टंकी को छत पर किसी ऐसी जगह पर रख सकते हैं, जहां पर सीधी धूप न पड़ती हो। यह करने पर पानी की टंकी ज्यादा गर्म नहीं होगी और उसमें पानी ठंडा रहेगा।
कई छतों पर हमें काले रंग की टंकी देखने को मिलती है। आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि काला रंग धूप को ज्यादा ऑब्जर्व करता है। ऐसे में आप काले रंग की जगह सफेद रंग की टंकी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पानी उतना ज्यादा गर्म नहीं होगा।
आप छत पर अपनी टंकी को किसी शेड के नीचे रख सकते हैं। शेड के नीचे टंकी को रखने से पानी ज्यादा गर्म नहीं होगा और आप ठंडे पानी का इस्तेमाल अपने विभिन्न कार्यों को करने के लिए कर सकेंगे।
आप अपनी पानी की टंकी को किसी शेड वाली जगह पर रखकर उसके आसपास छोटे-मोटे पौधों और झाड़ियों को लगा सकते हैं। इससे भी टंकी में रखा पानी ठंडा रहेगा।
आप जूट की बोरी का इस्तेमाल टंकी के पानी को ठंडा रखने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको जूट की बोरी को गीला करके टंकी को कवर कर देना है। जूट हीट को अब्जॉर्व नहीं होने देता है।