हाथियों ने जमकर मचाई तबाही : फसलों और घरों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट जारी
कटघोरा । चार साल पहले युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और युवती को चक्कर आने पर उसे घर छोड़ने के बहाने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके दौरान अश्लील वीडियो व फोटो बना कर युवती को ब्लैकमेल करने के साथ ही अलग- अलग स्थान पर ले जाकर दैहिक करता रहा, बल्कि 3.75 लाख रुपये भी ले लिया। त्रस्त्र होकर पीडिता ने स्वजनों को जानकारी दी, तब इसकी शिकायत की गई।
पुलिस ने आरोपित को जशपुर से गिरफ्तार कर लिया है। कटघोरा थाना में बांकीमोंगरा क्षेत्र में निवासरत पीड़िता ने अपने स्वजनों के साथ 24 मई को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके एक दोस्त के साथ घर पर आए उसके दोस्त राहुल शर्मा से परिचय हुआ। बाद में कटघोरा में राहुल शर्मा ने उसे (पीड़िता को) कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।
इसके बाद चक्कर आने पर राहुल शर्मा ने मुझे घर छोड़ने की बात कही और अपनी बाइक में ढेलवाडीह के जंगल ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना नहीं राहुल ने अश्लील वीडियो व फाेटो अपने मोबाइल में बना लिया। इसके बाद राहुल ने वीडियो व फ़ोटो को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर वर्ष 2021 से 2024 तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम में ले जाकर दैहिक शोषण किया।
इसके साथ ही राहुल ने मुझसे 3 लाख 75 हजार रूपये भी ले चुका है। पीड़िता ने कहा कि मेरे माता पिता द्वारा बांकी मोंगरा में ही शादी तय कर दी गई। इसकी जानकारी होने पर राहुल ने लड़के को बुलाकर वीडियो व फोटो दिखाकर शादी तोड़़वा दी। साथ ही माता- पिता व मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी ने टीम गठित कर आरोपित राहुल की पतासाजी शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित राहुल को ग्राम सुलेसा, थाना बगीचा जिला जशपुर जाकर गिरफ्तार कर कोरबा लाई। पूछताछ के बाद आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।