कांग्रेस की पहली लिस्ट और बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर भाजपा हमलावर है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस की सूची पर तंज कसा है. किरणदेव सिंह ने कहा, कांग्रेस की रणनीति, कांग्रेस जाने
जनता सब जानती है. जनता डबल इंजन की सरकार ही चुनेगी. कोई चुनाव लड़े, बड़े-छोटे कोई फर्क नहीं पड़ता.
वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा, सब हारे हुए मोहरे हैं, फिर हारेंगे. जनता पीएम मोदी को वोट देकर फिर जिताएगी. 11 की 11 सीटों पर भाजपा का कमल खिलेगा. छत्तीसगढ़ की जनता ने जिन्हें नकारा है, जनता फिर उन्हें नकारेगी.