कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहीं. उन्होंने कांग्रेस की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में प्रचार किया. वहीं प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बयान देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई गारंटी की घोषणा की है. जो छत्तीसगढ़ के लिए स्पेशल होना चाहिए. प्रियंका गांधी को घोषणा करनी चाहिए. मंच से राधिका खेड़ा को न्याय दिलाया जाएगा. जो दोषी है, अपमान करने पर उनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के आचरण और व्यवहार, संस्कृत में ऐसी बात नहीं है. कांग्रेस ने एक बाहर के नेत्री को यहां बुलाकर अपमानित किया है. पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 7