भिलाई के सिविक सेंटर में आज भाजपाईयों ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का पुतला जलाया। भाजपाईयों ने आऱोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने एमएमएस के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन अब वे चुनाव जीतने के बाद उन्होंने उस पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई। स्वयं ही फोरेसिंक जांच करा ली। जो उनके चरित्र को बताता है। भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री तुलसी साहू ने कहा कि एमएमएस कांड ने विधायक देवेन्द्र यादव के चरित्र को सामने ला दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस छोड़ने का एक कारण विधायक का यह चेहरा और उनका गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होना भी था। तुलसी साहू ने कहा कि विधायक महिलाओं के सम्मान की बात का केवल नाटक करते हैं। अगर वे सही होते तो खुद फॉरेसिंक जांच कराने की बजाए पहले पुलिस थाने में एफआईआर कराते क्योंकि उस वक्त उनकी ही सरकार थी और जांच भी तुरंत हो जाती। बता दें कि विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर ने विधायक देवेन्द्र यादव के इस मामले को उठाया तो पता चला कि जांच के लिए उन्होंने पुलिस में कोई आवेदन नहीं दिया है।