Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिलासपुर का नाम गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बिलासपुर । मैं भारत हूं, भारत है मुझमें, मैं ताकत हूं, ताकत हैं मुझमें, हम भारत भाग्य विधाता है, हम भारत के मतदाता हैं, लहरा दो, लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो, ऐसे और कई गानों के जरिए गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शुक्रवार की शाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं और आसपास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरण अभियान स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अधिक से अधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने विशेष रूप से रायपुर से आएं सावन म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति ने शहरवासियों का मन मोह लिया।

देशभक्ति समेत अनेक प्रकार के गानों पर देर शाम तक युवा झूमते रहें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश शरण, निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिपं सीईओ आरपी चौहान, प्रभारी कुलपति अमित सक्सेना, कुलसचिव अभय रणदिवे, निगम के अपर कमिश्नर खजांची कुम्हार समेत निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहें।

गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में बिलासपुर का नाम दर्ज

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला निर्वाचन बिलासपुर द्वारा मतदान का घर बैठें आनलाइन संकल्प लेने के लिए क्यू आर कोड जारी किया गया था। इसके जरिए पांच लाख 25 हजार मतदाताओं ने आनलाइन मतदान का संकल्प लिया गया। यह अब तक की सबसे बड़ी आनलाइन संकल्प है, जिसे वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण को इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र सौंपा।

राक बैंड ने इन गानों से बांधा समा

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित स्वीप संध्या कार्यक्रम में विशेष रूप से रायपुर से आएं सावन म्यूजिकल बैंड ने राक बैंड और गानों के जरिए शनिवार की शाम को खास बना दिया। वंदे मातरम वंदे मातरम, सुनों गौर से दुनियां वालों बुरी नजर ना हम पे डालों सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी, तेरी मिट्टी में मिल जावां और चक दें इंडिया जैसे देशभक्ति गानों से लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। वहीं तेरी दीवानी, सांसों की माला में, रमता जोगी, तू माने या ना माने, दिलदारा और मेरे रश्क ए कमर जैसी गीतों से शहरवासियों में उमंग भर दिए। रात साढ़े नौ बजे तक चलें कार्यक्रम में शहरवासी उमंग और उत्साह के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहें। इसके अलावा इंडियन डांस एकेडमी द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।

मतदान की शपथ दिलाई गई

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवनीश शरण ने उपस्थित जनसमूह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि सात मई को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन बिलासपुर का ध्येय वाक्य है शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान इसे पूरा करने कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील की गई।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment