छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे- 63 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल है.
यह घटना बस्तर को बीजापुर जिले से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे- 63 पर गीदम के पास देर रात की है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बालूद गांव से लौंहडीगुड़ा जा रहे थे. इसी दौरान जावंगा के पास जगदलपुर से आ रही कार और युवकों के बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई.
दो युवकों की मौके पर मौत
कार और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परख्च्चे उड़ गए. हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर हालत में गीदम के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक गीदम थाना क्षेत्र के बालूद गांव के निवासी हैं और ये रात करीब 11 बजे के बीच शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस्तर जिले के लौंहंडीगुड़ा जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए.
पुलिस ने क्या कहा?
गीदम के थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि इस हादसे में मृतकों की पहचान पवन कड़ियाम औऱ रोहित ठाकुर के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान रायचंद के रूप में हुई है. उन्होंने ने बताया कि तीनों युवक गीदम थाना क्षेत्र के बालूद के ही रहने वाले हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक. कार और बाइक सवार तीनों युवक काफी तेज रफ्तार में थे. जावंगा के पास कार और बाइक आमने-सामने से टकरा गए. इस हादसे में कार के भी परख्च्चे उड़ गए हैं और कार ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है. बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.
हादसे में घायल का इलाज का जारी
घायल युवक रायचंद को तुरंत पुलिस की टीम ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घायल की हालत स्थिर बनी हुई है और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
एनएच-63 में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
इससे पहले भी जगदलपुर से बीजापुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे- 63 पर लगातार कई सड़क हादसे हो चुके हैं. इस नेशनल हाईवे पर विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क हादसों को वजह बताया जा रहा है, क्योंकि विभाग ने कहीं पर सेफ्टी लेकर कोई सूचना या प्रबंधन नहीं किया गया.
वाहन चालक भी नियमों की ताक पर रख तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं, जिससे इस तरह के सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. इसके बावजदू विभाग के अधिकारी पूरी तरह से बेपरवाह बने हुए हैं. दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो जाने से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतकों की उम्र 22 से 25 वर्ष बताई जा रही है.