Explore

Search

January 8, 2025 10:37 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 41 लाख के इनामी 14 नक्सली गिरफ्तार,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी व गंगालुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने पीड़िया व मूतवेंडी के जंगल से 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 41 लाख रुपये का इनाम घोषित है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत डीआरजी व गंगालुर थाना की संयुक्त पार्टी पीड़िया व मूतवेंडी की ओर निकली थी। अभियान से वापसी के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पीड़िया मूतवेंडी के मध्य जंगल से विस्फोटक व भाकपा माओवादी संगठन के प्रसार प्रचार की सामग्री के साथ 14 नक्सलियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीपीसीएम 8 लाख ईनाम, मंगली अवलम, गंगालुर एरिया कमेटी, एसीएम 8 लाख ईनाम, बिच्चैम उईका, गंगालुर एरिया कमेटी, एसीएम 5 लाख ईनाम, शर्मिला कुरसम, गंगालुर एरिया कमेटी सदस्या 5 लाख ईनाम, लक्ष्मी ताती गंगालुर एरिया कमेटी सदस्या 5 लाख ईनाम, बबीता हेमला मिलिट्री कंपनी नम्बर 2 पीएम ईनाम 2 लाख, सावित्री पुनेम, मिलिट्री कंपनी नंबर 2 पीएम 2 लाख ईनाम, मैनू ओयाम उर्फ लच्छू डिवीजन टेलर टीम पीएम 2 लाख ईनाम, पायक़ी माड़वी मिलिट्री कंपनी नम्बर 2 सदस्य 2 लाख ईनाम, टोकलु माड़वी गंगालुर एलओएस सदस्य 1 लाख ईनाम, सन्नू लेकाम डीएकेएमएस अध्यक्ष पीड़िया 1 लाख ईनाम, बिच्चैम कुंजाम मिलिशिया प्लाटून सदस्य आरपीसी कोरचोली, लखु पुनेम जीआरडी कमांडर इतावर व पाण्डु मुचाकी भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर पीड़िया बताया।

पकड़े गए नक्सलियों से बारीकी से पूछताछ कर मार्ग में आईईडी प्लांट करने के लिए छुपाये गये 4 नग टिफिन बम, 2 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक एवं प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री गैती, फावड़ा, सब्बल, पटाखा बरामद किया गया। नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नीयत से पीड़िया मूतवेंडी मार्ग पर आईईडी प्लांट करने की योजना थी। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय के समक्ष पेश किया गया है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment