Explore

Search

January 23, 2025 10:25 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बड़ा हादसा: दो ट्रक आमने -सामने भिड़े, एक की मौत, दूसरा घायल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जंगल में महुआ बीनने गई महिला को हाथी ने कुचला, दर्दनाक मौत

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बावादेवता के पास दो ट्रकों के बीच जोरदार ठक्कर हो गई। ठक्कर इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही एक चालक की मौत हो गई। वही दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही शव को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल गया और शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया। मामला बोडला थाना क्षेत्र का है। 

kavrdha

रहे थे तभी जोड़ेगा के पास उनकी ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबदस्त था कि, ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, सभी ग्रामीण एक ऑटो में सवार होकर दशगात्र कार्यक्रम में शमिल होने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment