कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में पत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला पर भालुओं ने हमला कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती महिला पर भालुओंराया गया है. घायल महिला का नाम 45 वर्षीय सगबत्ती बताया जा रहा है. घटना कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत एनहुर गांव की है.बताया जा रहा है कि सगबत्ती गांव की अन्य महिलाओं के साथ पत्तल बनाने पत्ता तोड़ने जंगल गई थी. इस बीच आसपास मौजूद मादा भालू और दो शावकों ने महिला पर हमला कर दिया. कुत्तों और साथ में गई महिलाओं ने किसी तरह उसे बचाया. मगर महिला की दोनों आंखें निकल गई है और जबड़ा टूट गया है. घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल कांकेर भेजा जा रहा है.इस मामले में पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल के वनमंडलाधिकारी शशिगानंदन ने कहा कि वन विभाग घायल महिला का इलाज कराएगा.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 5