Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

साहस और देशभक्ति का प्रतीक बस्तर – द नक्सल स्टोरी का प्रीमियर एंड पिक्चर्स पर शनिवार, 23 नवंबर को रात 9:30 बजे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Bastar: The Naxal Story : तैयार हो जाइए एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी के लिए, जो साहस और देशभक्ति का प्रतीक है. बस्तर – द नक्सल स्टोरी का प्रीमियर एंड पिक्चर्स पर शनिवार, 23 नवंबर को रात 9:30 बजे हो रहा है. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी और अदा शर्मा द्वारा अभिनीत यह फिल्म भारत में नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष की सबसे अहम लेकिन अनकही कहानियों पर रोशनी डालती है.

इस खास मौके पर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, “यह फिल्म सिर्फ संघर्ष की कहानी नहीं है, बल्कि उन भारतीयों के जज़्बात हैं, जो हर चुनौती का सामना करते हुए अपने देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं. बस्तर – द नक्सल स्टोरी हर उस बहादुर योद्धा को समर्पित है, जो देश की अखंडता के लिए लड़ता है. मुझे विश्वास है कि एंड पिक्चर्स पर इसके प्रीमियर के साथ, यह हर दर्शक में गर्व और देशभक्ति की भावना जगाएगी.”अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “इस कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद गर्व और विनम्रता का अनुभव था. बस्तर – द नक्सल स्टोरी (Bastar: The Naxal Story) हमें हमारे जवानों के बलिदान की याद दिलाती है, जो हमारी आज़ादी और हिफाज़त के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं. मुझे उम्मीद है कि एंड पिक्चर्स पर इसका प्रीमियर दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करेगा कि हमारी आज़ादी कितनी कीमती है और इसे सुरक्षित रखने के लिए हमारे बहादुर सैनिक किस हद तक जाते हैं.”यह कहानी बस्तर इलाके की है, जहां एक आदिवासी महिला और एक जुझारू आईपीएस ऑफिसर (अदा शर्मा) मिलकर नक्सलियों के खिलाफ खड़े होते हैं. ये दोनों कट्टर सोच और बाहरी हस्तक्षेप के बढ़ते असर का सामना करते हैं और अपने लोगों को शोषण से बचाने की लड़ाई लड़ते हैं. यह फिल्म दिखाती है कि किस तरह हमें अपनी राष्ट्रीय एकता और अखंडता को उन ताकतों से बचाना है, जो देश को बांटने और कमजोर करने की कोशिश करती हैं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment