आज के इस दौर में हम तकनीकी रूप से इतने आगे बढ़ चुके हैं कि हमारे ज्यादातर काम हमारे मोबाइल से ही एक क्लिक पर हो जाते हैं। ऐसे में हमें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। जैसे, ऑनलाइन शॉपिंग, घर बैठे खाना मंगवाना हो या कपड़े आदि। ऐसे ही बात अगर बैंक की करें तो बैंक से जुड़े काम भी अब ऑनलाइन हो जाते हैं। किसी को पैसे भेजने हैं, किसी से प्राप्त करने हैं, अपना बैंलेंस चेक करना है, क्रेडिट कार्ड बनवाना है या पेमेंट करनी है आदि।
ऐसे कई काम है जो एक क्लिक में आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि बैंक किस दिन खुलेंगे और बैंक कब बंद रहेंगे। तो चलिए जानते हैं जनवरी 2025 में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं। अगली स्लाइड्स में आप बैंकों की छुट्टियों की सूची देख सकते हैं…
जनवरी 2025 में 15 दिन बैंक बंद:-
1, 2, 5 और 6 जनवरी
- 1 जनवरी को नया साल है इसलिए कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि, 2 जनवरी को नया साल और मन्नम जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 5 जनवरी को रविवार है जिसके कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पर हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
11, 12, 14 और 15 जनवरी
- 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। दूसरी तरफ 12 जनवरी को रविवार की वजह से और स्वामी विवेकानंद जयंती होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के कारण कुछ राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू की वजह से असम में और मकर संक्रांति के चलते भी बैंक की छुट्टी रहेगी।
16, 19, 22 और 23 जनवरी
- 16 जनवरी को कनुमा पंडुगु के कारण अरुणाचल प्रदेश के बैंक में छुट्टी होगी और 19 जनवरी को रविवार की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 22 जनवरी को इमोइन के कारण और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
25, 26 और 30 जनवरी
- 25 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार के कारण बैंकों में काम नहीं होगा। जबकि, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहें।
- 30 जनवरी को सोनम लोसर होने की वजह से सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।