Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण आदेश पर लगी रोक, शिक्षक एकता की हुई जीत, सर्व शिक्षक संघ की पहल आई काम …….

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

सर्व शिक्षक संघ के .संभाग प्रभारी बस्तर संभाग प्रकाश महापात्र ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2.8.2024 को विसंगतिपूर्ण व अव्यावहारिक युक्तियुक्तकरण आदेश जारी किया गया था।

कल देर शाम सरकार ने युक्तियुक्तकरण को स्थगित करने का दिया अधिकारियों को आदेश, प्रदेश के शिक्षक संघो द्वारा किया जा रहा था विरोध।

सर्व शिक्षक संघ ने बस्तर के समस्त विधानसभा में ज्ञापन देकर विरोध का बिगुल फूंका….

सर्व शिक्षक संघ बस्तर जिला जिलाध्यक्ष देवेंद्र सोनी ने बताया कि शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में शिक्षक व्यवस्था करने हेतु राज्य सरकार द्वारा 2021 में 14580, 2023 में 12489 शिक्षकों की सीधी भर्ती व 2023 में सहायक शिक्षकों की शिक्षक के पद पर पदोन्नति भी की थी। सीधी भर्ती व पदोन्नति उपरांत शिक्षक पदस्थापना हेतु स्पष्ट नियम है कि शिक्षकों की पदस्थापना शिक्षक विहीन व एकल शिक्षकीय विद्यालयों में किया जाना होता है।लेकिन अधिकारियों द्वारा शिक्षक पदस्थापना हेतु शासन की गाइडलाइन व नियमो को दरकिनार करते हुए शिक्षको को आवश्यकता वाले विद्यालयों के स्थान पर पर्याप्त शिक्षक वाले व शहरी विद्यालयों में पदस्थ किया गया, जिसके कारण आज भी कई विद्यालय शिक्षक विहीन रह गए।युक्तियुक्तकरण की विसंगतियों को देखते हुए सर्व शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम माननीय मंत्रियों एवं विधायकों को ज्ञापन सोपा था और आने वाले समय में हड़ताल पर जाने का मन बना लिया था ।

युक्तियुक्तकारण नियमानुसार प्राथमिक विद्यालयों में जहां 5 कक्षाओं में 60 के दर्ज पर केवल 2 शिक्षकों का व माध्यमिक विद्यालयों में 3 कक्षाओं के 6 विषयों के लिए 105 दर्ज पर 1 प्रधान पाठक व 3 शिक्षक का सेटअप बनाया गया। जबकि पूर्व में 2008 के सेटअप अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 1 प्रधान पाठक को 2 शिक्षक एवं माध्यमिक विद्यालय में 1 प्रधान पाठक व 4 शिक्षकों का सेटअप था।

प्रदेश में लगभग 31474 प्राथमिक विद्यालय व 13331 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण लागू होने से 50% से अधिक विद्यालय प्रभावित होने के परिणामस्वरूप 4000 विद्यालय बंद हो जाते व 20000 से अधिक शिक्षकों का पद समाप्त हो जाता।

सर्व शिक्षक संघ संभाग प्रभारी बस्तर संभाग प्रकाश महापात्र, बस्तर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, जिला अध्यक्ष आशीष ठावरे, जिलाध्यक्ष हेमंत भुआर्य नारायणपुर और बी श्रीनिवास राव जिला उपाध्यक्ष, माया मिश्रा जिला सचिव, सरस्वती बघेल जिलाकार्यकरिणी सदस्य, चंद्रभान पिस्दा, खेलुराम नवरंग, एवं अन्य सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय का विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण को स्थगित रखने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Jayant Singh
Author: Jayant Singh

Leave a Comment