सरकार पूरा करे अपना वायदा केंद्र सरकार के तर्ज पर मिले मंहगाई भत्ता व एरियर्स का हो शीघ्र भुगतान : राजेश पाल
छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन संगठन प्रमुख राजेश पाल ने प्रदेश की नई सरकार से अपील की है कि प्रदेश के एसे सहायक शिक्षक जिनकी अभी भी पदोन्नति नहीं हुई है बिना मतलब के उन्हें प्रति वर्ष लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है उन्हें तत्काल क्रमोन्नत वेतनमान दिया जाए जैसा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था ताकि इन सहायक शिक्षकों का भविष्य व्यवस्थित हो सके अपितु सरकार एसे मामलों को बिना मतलब के न्यायालयों में लेकर जा रही है, जिससे हमारे सहायक शिक्षक भाई बहनों के साथ न्यायोचित व्यवहार नहीं हो रहा है जबकि बिलासपुर उच्च न्यायालय ने एसे अदायगी को जायज ठहराया है।
सरकार से महाफैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश ने एक अपील की है कि शासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर प्रदेश के सहायक शिक्षकों की पीड़ा को दूर कर दे ताकि उनका समय व मनोबल व्यर्थ न हो एवं वे अपना शत् प्रतिशत ध्यान बच्चों के अध्यापन कार्य में लगा सके।
उन्होनें शासन प्रशासन से मंहगाई भत्ते की भी मांग करते हुए कहा कि पड़ोस के प्रदेश में जब केन्द्र के सामन मंहगाई भत्ता एवं अंतर राशि के एरियर्स के रुप में दे दिया गया है तो वायदा करने के बाद भी छत्तीसगढ़ की सरकार अभी तक मंहगाई भत्ते पर संतोषजनक कार्य नहीं कर सकी है इसलिए सरकार से अपील करते हुए अंतर राशि के एरियर्स का भुगतान आचार संहिता से पहले देने एवं केन्द्र के बराबर डी ए प्रदान करने की मांग शासन से की है ताकि कर्मचारियों व शिक्षकों का मनोबल एवं विश्वास सरकार पर अटूट बना रहे, अन्यथा मजबूरन शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा जिससे होने वाले नुकसान की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।