Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 6:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के सहायक ग्रेड-02, भृत्य और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी के भृत्य को किया गया सेवा से पदच्युत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशुपरनगर /जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने मनोरा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के सहायक ग्रेड-02 कु. कंचन गुलेरी एवं भृत्य सुखी राम और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी के भृत्य लालदेव राम को सेवा से पदच्युत किया है।

मनोरा विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के सहायक ग्रेड-02 कु. कंचन गुलेरी 16 जून .2022 से बिना पूर्व सूचना व आवेदन पत्र अथवा अवकाश स्वीकृत कराये बगैर अनुपस्थित पाये जाने के कारण कार्यालयीन आदेश 30 नवम्बर 2022 द्वारा निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित किया गया। जांच अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोरा के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं बयान के आधार पर कु. कंचन गुलेरी, सहायक ग्रेड- 02 के विरूद्ध अधिरोपित आरोप सिद्ध पाया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोरा के द्वारा 15 अप्रैल 2024 को प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के भृत्य सुखी राम और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी के भृत्य लालदेव राम को 15 फरवरी 2020 से अद्यपर्यन्त अनुपस्थित पाये जाने के कारण कार्यालयीन पत्र 20 मई 2024 द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। जिसका भृत्य सुखी और राम लालदेव राम द्वारा अद्यपर्यन्त प्रस्तुत नहीं किया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, दाऊ कल्याण सिंह भवन, रायपुर केपत्र 24 अप्रैल.2006, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के पत्र 10 फरवरी 2015, छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुरके पत्र 22 मार्च 2018 एवं छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के पत्र 14 मई 2024 के परिपालन में एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 4 के उपनियम (तीन) अनिवार्य सेवा निवृत्ति (चार) सेवा से हटाया जाना, जो शासन के अधीन भावी नियोजन के लिए अनर्हता न होगी एवं (पांच) सेवा से पदच्युत किया जाना जो कि मामूली तौर पर शासन के अधीन भावी नियोजन के लिए अनर्हता होगी के आधार पर एतद् द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के सहायक ग्रेड-02 कु. कंचन गुलेरी एवं भृत्य सुखी राम और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी के भृत्य लालदेव राम को सेवा से पदच्युत किया गया है।

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment