आर्य समाज द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में विशेष योगदान – प्रबल प्रताप
रायपुर में आर्य समाज द्वारा आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि घरवापसी महाअभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आयोजन में पधारे विश्व विख्यात कथा वाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लिया । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज सामाजिक उत्थान के साथ साथ शारिरिक और बौद्धिक उत्थान के कार्य भी करती है ऐसी संस्थाओं की स्थापना से सनातन संस्कृति का धरोहर कायम है। आर्य समाज के ऐसे आयोजन से बच्चों में शारीरिक सौष्ठव , आत्मरक्षा का ज्ञान के साथ सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होती है । राष्ट्र निर्माण के इस महान कार्य में शामिल बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया ।