Explore

Search

January 7, 2025 7:32 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खड़गे का बयान उनकी हताशा को बता रहा है. अरुण साव ने कहा कि डरो मत कहने वाले, अमेठी की जनता से डर गए.

राहुल गांधी लगातार भाग रहे हैं. अमेठी से वायनाड गए और अब वायनाड से डरकर रायबरेली आ गए हैं.
साव ने कहा कि डरने और भगाने का काम तो राहुल गांधी कर रहे हैं. पीएम मोदी लगातार बनारस से लड़ रहे हैं और बाबा काशीनाथ से उनका लगाव जगजाहिर है.

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बुरी तरह से पटखनी दी है. इसके बाद राहुल गांधी भागकर वायनाड गए. अब उन्हें समझ में आ गया है कि वायनाड की जनता भी उन्हें रिजेक्ट करने वाली है.
अब फिर से लौटकर रायबरेली आए हैं, रायबरेली की जनता ने तय कर लिया है कि बरसों उनकी उपेक्षा हुई है और वहां की जनता के दम पर राजनीति करते रहे हैं और उसी जनता का ध्यान नहीं रखा. अब जनता राहुल गांधी को वापस भेजने के लिए तैयार बैठी है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता की उपेक्षा है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment