Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 9:37 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हाल ही में हरिद्वार पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फेम अरमान मलिक (Armaan Malik) ने हाल ही में हरिद्वार पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है. उनपर आरोप है कि बुधवार देर रात कुछ लड़कों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचकर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने सौरभ (Saurabh) नाम के एक लड़के के साथ मारपीट किया है.

बता दें कि सौरभ (Saurabh) भी पेशे से एक यूट्यूबर है. उसने अपने चैनल पर अरमान मलिक (Armaan Malik) को लेकर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर किया था. इस बात से नाराज होकर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उनके साथ मारपीट किया है. ये मामला इतना बढ़ा की पुलिस तक पहुंच गया, फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया और पूछताछ किया. 

पूछताछ में अरमान मलिक (Armaan Malik) ने बताया कि सौरभ (Saurabh) ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है. पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप पर अरमान मलिक (Armaan Malik) को कड़ी फटकार लगाया है. 

ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने बताया कि यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) और हरिद्वार के यूट्यूबर के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामले को रफा दफा करवा दिया.  

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment