रायपुर। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के बाद न्याय यात्रा आयोजित की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं की टीम का आगमन ओड़िशा से होगा. यह यात्रा रायगढ़ जिले में 3 दिन अलग अलग क्षेत्र में रहेगा. इस यात्रा को रायगढ़ जिले में सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को कार्यकम समन्वयक नियुक्त किया है.
देखें समन्वयकों के नामों की लिस्ट –
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बताया गया कि खरसिया में राहुल गांधी की आमसभा भी होगी. फिलहाल जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेताओं द्वारा यात्रा को रायगढ़ छत्तीसगढ़ में सफल बनाने के लिए भरकस प्रयास कर रहे है जिसकी तैयारी भी युद्ध स्तर में की जा रही हैं.