Explore

Search

January 13, 2025 6:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

उत्तर बस्तर कांकेर,

समग्र शिक्षा के तहत् बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराया जाना है। उक्त प्रशिक्षण एक माह (30 दिवस) के लिए होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 239 शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी तथा 546 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु योग्य अभ्यर्थियों से 16 दिसम्बर शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सह जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर में आवेदन पत्र आमंत्रित किया किया गया है। पूर्व में जो प्रशिक्षार्थी आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं, उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हांने बताया कि प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों के द्वारा जूडो, कराते, ताइक्वांडो, किक बॉक्सिंग, मॉर्शल आर्ट विधाओं में दक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षक अपने शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण देने का अनुभव, मोबाइल नम्बर, विशेष उपलब्धि (राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर), प्रशिक्षक का बैंक खाता क्रमांक, आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक शाखा का नाम अनिवार्यतः प्रस्तुत करेंगे।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment