एकीकृत बाल विकास परियोजना दुलदुला में सहायिका के 43 पदों के लिए की जाएगी भर्ती
जशपुरनगर 21 अगस्त 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वीकृत/रिक्त 43 आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन की प्रक्रिया 20 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। यह आवेदन 04 सितंबर तक आमंत्रित है। नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदिकाओं द्वारा आवेदन पत्र 04 सितंबर 2024 तक कार्यालय दिवस पर शाम 5:30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना दुलदुला में सीधे जमा अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है।