शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राएं उनके अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।कक्षा 9 वीं में वंशीधर सिंह ने 92.7 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, दीपिका बाई ने 92.1 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं अंकित कुमार ने 91,1 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 11 वीं में गणित संकाय के आदित्य राज गुप्ता एवं जीव विज्ञान संकाय से बुलबुल यादव ने 87,2 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान,अर्जुन सिन्हा ने 86,4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान,लक्ष्मी सिंह ने 85.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रावीण्य सूची के इन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने संबोधित करते हुए कहा कि पालकों को अपनी सक्रियता एवं सहभागिता और बढ़ानी चाहिए ताकि उनके बच्चों की प्रगति अपेक्षित रूप से सुनिश्चित की जा सके।इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अरविंद मिश्रा ने किया।इस कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों सहित विषय चयन हेतु परामर्श दिया गया।
Author: Anash Raza
Post Views: 7