Explore

Search

January 7, 2025 7:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अंकिता के लिए अभिषेक ने कहीं भद्दी बातें,सुन कर बौखलाई अंकिता

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Big Boss17: बिग बॉस के घर में अंकित और अभिषेक की लड़ाई होना आम बात है लेकिन जब-जब लड़ाई होती है तब तक या तो अंकिता अपने पति विक्की के फेवर में खड़े हो जाती है या विक्की अपनी पत्नी अंकित का बजाओ करने आ जाते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन जो हुआ वह बेहद शर्मनाक था अभिषेक ने बातों ही बातों में अंकित के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया जो भी नहीं करना था उनकी यह हरकत फैंस को भी बिल्कुल पसंद नहीं आई.

सोशल मिडिया में चल रही यह क्लिप देख कर अब लोग बेहद नाराज हो रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की अंकिता और अभिषेक की लड़ाई बेहद गंदी तरीके से हो रही है इनके बीच में विकी भी उड़ते हुए नजर आए हैं अंकित और विक्की के नाराजगी का कारण अभिषेक के बोले हुए ऐसे शब्द हैं जो उन्हें इंटरनेशनल टीवी पर नहीं बोलना चाहिए थे

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment