Explore

Search

January 5, 2025 4:26 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिना बताए पांच सौ रुपये खर्च करने से नाराज पति ने तकिए से मुंह नाक दबाकर कर दी हत्या,अपराध से बचने फांसी के फंदे में टांग दिया पत्नी को

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Weather: पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश से 27 मौतें, उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी, पारा 50 डिग्री के पास

रायगढ़,: 500 रुपए बैगेर बताए खर्च करने पर झगड़ा विवाद पर अपने पत्नी को तकिए से मुंह नाक फिल्मी स्टाइल में दबाकर हत्या कर दिया। हत्याकांड की वारदात के बाद स्वयं को अपराध से बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रचकर पत्नी को फांसी के फंदे में टांग दिया। पुलिस को गुमराह करने में नाकाम पति की जालसाजी का राजफाश पूछताछ में होते ही उसे पत्नीहत्या के जुर्म पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त वारदात आदिवासी अंचल कापू थाना क्षेत्र के बेंदोपानी की है।

जानकारी के मुताबिक थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेंदोपानी में रहने वाली सावित्री नगेसिया (उम्र 26 साल) के फांसी लगाकर मौत की सूचना थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को प्राप्त हुई थी। तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां पंचनामा कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया । घटना के संबंध में थाना कापू में धारा 174 सीआरपीसी के तहत कायम कर थाना प्रभारी द्वारा संपूर्ण वस्तुस्थिति से पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया गया। वहीं थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगभौना में महिला की उसके पति द्वारा मारपीट कर हत्या की घटना सामने आयी । जिस पर साईबर सेल पुलिस के साथ नए सिरे से गवाहों से विस्तृत पूछताछ किया गया। मृतिका सावित्री नगेसिया का पति बिशुन नगेसिया पुलिस को गुमराह करने अलग-अलग बातें बता रहा था । संदेही बिशनु नगेसिया और गवाहों के बयान में विरोधाभाष होने पर संदेही से कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें संदेही बिशनु नगेसिया ने 22 मई के सुबह पत्नी सावित्री नगेसिया से झगड़ा मारपीट कर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया और घटना का वृतांत बताया । आरोपित बिशुन नगेसिया पिता सहलसाय नगेसिया उम्र 28 वर्ष ग्राम बेंदोपानी, थाना कापू जिला रायगढ़ ने बताया कि 21 मई को गांव के भरत पंडो की बारात में अम्बिकापुर गया था । 22 मई को वापस घर आया तो पता चला कि इसकी पत्नी सावित्री बिना बताये घर के 500 रूपये को खर्च कर दी थी । इसी बात पर सुबह बिशुन नगेसिया और सावित्री नगेसिया के बीच झगड़ा विवाद हुआ जिसमें बिशुन नगेसिया ने अपनी पत्नि सवित्री नगेसिया को झापड़ मारा और सावित्री नगेसिया की साड़ी एवं तकिया से मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दिया ।

यह भी पढ़ें भीषण सड़क हादसा: ट्रक में घुसा ऑटो, तीन की मौत, छह लोगों की हालत गंभीर

आदिवासी अंचल में मामूली घटनाओं में हत्याओं से सहमा समाज

आदिवासी अंचल में शराब के साथ अन्य छोटे छोटे घटनाक्रम में इस तरह हत्या कांड तथा दिलदहलाने वाली वारदात भी सामने आती रहती है।कई दफा अंधविश्वास तथा अन्य कई आपराधिक पहलुओं में परिवार में भी खूनी तांडव का खेल भी होने से सनसनीखेज परिस्थितियों को उतपन्न करता है। जिसमे समाज को भी कई बार झंकझोर कर रख देता हैं जहां मानवीय संवेदना भी हसिए पर नजर आता है। इधर घर की जरूरत के सामान पर 500 रुपये खर्च करने पर घर गृहस्थी का संचालन करने वाली महिला को उसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।

यह भी पढ़ें
Crime: सामूहिक हत्याकांड, आदिवासी परिवार में पहले आठ लोगों की हत्या…फिर आरोपी फांसी पर झूला; इलाके में हड़कंप

घटना के बाद अपराध से बचने आरोपित ने घर और गांववालों को उसकी पत्नी द्वारा घर के म्यार में फांसी लगाने की झूठी बात बताया और थाना कापू में भी पत्नी के फांसी लगाकर फौत होने की जानकारी देकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया था । थाना कापू में मर्ग जांच पर आरोपित बिशुन नगेसिया के विरूद्ध धारा 302, 201 आईपीसी कायम कर आरोपित को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment