Crime News. जमीन-जायदाद के लिए अपने ही आजकल दुश्मन बन जा रहे हैं. कोई अपने मां-बांप को मौत के घाट उतार दे रहा है तो कोई जुल्म ढ़हा रहा है. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है. एक बुजुर्ग को उनके ही तीन बेटे, बेटी और दामान ने जंजीर में जकड़कर एक महीने तक लगातार अत्याचार किया. जब बुजुर्ग किसी तरह छूटकर निकलने में कामयाब हुआ तो वह पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
बुजुर्ग निरंगपाल ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने बच्चों पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस दौरान बुजुर्ग के पैरों में जंजीर बंधी थी और ताला लगा था. बुजुर्ग का आरोप है कि उनके बच्चे उनके साथ अत्याचार करते हैं और उनको एक महीने से पैरों में जंजीर बांधकर बंधक बनाकर रखा था. किसी तरह वह भाग निकला।सरधना कस्बे के गांव दबथवा के रहने वाले निरंगपाल सोमवार को पैरों में जंजीर बंधे मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वहां पहुंचकर अपने ही बेटा-बेटी और दामाद पर गंभीर आरोप लगाए.
16 बीघा जमीन, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए
निरंगपाल का आरोप है की उसके बच्चे उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. उसने मामले की शिकायत सरधना थाने में भी की थी. इसके बाद उस के बच्चों ने उसे बंधक बना लिया. उसने आरोप लगाया कि उसके तीन बेटे, बेटी और दामाद सभी मिलकर उसे पीटते हैं. उसके पास 16 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए हैं. उसको हड़पने के लिए सभी मारपीट करते हैं.