परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल स्थापना दिवस समारोह (बाबा भगवान राम ट्रस्ट, अघोर पीठ, गम्हरिया, जशपुर) अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया आश्रम, जशपुर (छ०ग०) में अघोरेश्वर महाविभूति स्थल चरणपादुका एवं शिवलिंग स्थापना का २५वाँ वार्षिकोत्सव पर्व श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा।
-: कार्यक्रम :-
१५ मार्च २०२४ (शुक्रवार)
प्रातः ६:०० बजे
से सफाई एवं श्रमदान
०८:१५ बजे पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी द्वारा मंदिर में पूजन, अघोराचार्य महाराज श्री के श्री विग्रह की आरती तत्पश्चात् अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पूजन व आरती एवं अष्टयाम संकीर्तन का शुभारम्भ
१०:०० बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
१६ मार्च २०२४ (शनिवार)
प्रातः०९:०० बजे अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पूजन व आरती के साथ अष्टयाम संकीर्तन का समापन, सफलयोनि सङ्ग्रन्थ का पाठ एवं लघुगोष्ठी उपरान्त
०३:३० बजे वस्त्र वितरण
सायं ०५:०० बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन
०७:३० बजे से भजन-कीर्तन