Explore

Search

January 8, 2025 10:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

परिणाम के बाद दांव पर कांग्रेस के ढाई तो भाजपा नेता के दो लाख रुपये, जानें मामला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को है। एग्जिट पोल जारी होने के बाद से ही लगातार सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़ में किसकी सरकारी बनेगी’ इसकी खूब चर्चा हो रही है। मतगणना से पहले ही रिजल्ट को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने अपनी-अपनी जीत को लेकर शर्त लगाई है। भाजपा ने दो लाख रुपये का दांव लगाया तो कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा की हार जीत पर दांव
चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने जीत का दावा करते हुए दो लाख रुपये का दांव लगाया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी जीत का दावा करते हुए ढाई लाख रुपये  का दांव लगाा है। दोनों ने ही सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। इस दौरान दोनों ही पार्टी के प्रवक्ताओं ने एक दूसरे पर निशाना भी साधा है। वहीं दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने लगाई शर्त
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि बस कुछ ही दिन फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है। भय, भूख, भ्रष्टाचार समाप्त ,पुरखों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे सुशासन लाएंगे। उन्होंने ने इस पर सुबोध हरितवाल टैग कर लिखा कि सुबोध हरितवाल कोई संदेह हो तो दो लाख रुपये की शर्त लगा लीजिए सुबोध जी विदाई का समय आ गया है छत्तीसगढ़ कांग्रेस।

सुबोध हरितवाल ने चुनौती की स्वीकार
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुझे आपकी चुनौती स्वीकार है। कमीशनबाज भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी मौका नहीं देगी। उन्होंने दावा करते हुए दांव भी बढ़ा दिया। सुबोध हरितवाल ने लिखा कि शर्त की एक और शर्त है, मैं जीता तो 2 लाख रुपये लूंगा, पर यदि आप जीते तो ढाई लाख रुपये दूंगा वादा रहा। उन्होंने कहा कि भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment