Explore

Search

January 19, 2025 3:07 am

LATEST NEWS
Lifestyle

38 साल तक नौकरी ऐसे की , विदाई की बेला में सभी की आंखे हुई नम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बगीचा . जून में सेवानिवृत हुए हेड मास्टर जगदेव राम के विदाई के वक्त स्कूल के रोसैया ,स्वीपर ,बच्चे और सहयोगी रहे टीचर्स की आंखे नम थीं . सभी ने कुछ न कुछ भेंट दिया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया . सरकारी मिडिल स्कूल महुवाडीह से रिटायर्ड हुए हेडमास्टर जगदेव राम के विदाई में ग्रामीणों के साथ सरपंच , सचिव और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए .और उनके कार्यकाल की सरहाना की .ग्रामीणों ने बताया की जगदेव राम ऐसे सरकारी कर्मचारी रहे हैं ,जिनकी 38 साल की सेवा काल में कोई दाग नहीं है .उन्होंने बताया की उनका व्यहवार ही कुछ ऐसा रहा है , कि बच्चों के साथ पालक भी उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े रहे हैं .यही वजह है ,की स्कूल के सारे स्टाप की आंखे हेडमास्टर की विदाई में उदासी का प्रतिबिम्ब बनी रही . इस विदाई कार्यक्रम में सरपंच कविता देवी , जनपद सदस्य प्यारो बाई , सचिव विरंजनी बाई , टीचर्स फ़रदीना खाखा , शुक्रिता तिर्की , रीना सिंह ,संतोष विश्वकर्मा , अर्जुन राम , केतन कुमार , विवेक चंद्रा , अनूप टोप्पो , स्वीपर व रोसइया मौजूद रहे .

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment